मधुमणि त्रिपाठी और अमरमणि त्रिपाठी। (फाइल)
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
सजायाफ्ता पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी का इलाज अभी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, लेकिन पत्नी मधुमणि को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी मिल गई है। हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन पुलिस को अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी उनके बेटे व पूर्व विधायक अमन मणि ने दी है।
मधुमिता हत्याकांड में सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी और मधुमणि त्रिपाठी को बीते 25 अगस्त को जेल से रिहा कर दिया गया था। अच्छे आचरण और उम्र को देखते हुए दोनों की सजा माफ कर दी गई है। लेकिन लंबे समय से बीमार दंपती बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राइवेट वार्ड में ही रहकर अपना इलाज करा रहे थे। इस बीच बस्ती के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहे अपहरण के मामले में अमरमणि के हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने सवाल उठाते हुए उनके स्वास्थ्य की रिपोर्ट मांगी।
इसे भी पढ़ें: सूरज का रहस्य खोलेगा आदित्य एल-1 में लगा गोरखपुर के वागीश का उपकरण, DDU के रहे हैं छात्र