30 Days of Pathaan Vs Gadar 2: महीने भर में ही तारा सिंह के आगे चित हुआ पठान, अब बनेगी मूवी नंबर वन

30 Days of Pathaan Vs Gadar 2: महीने भर में ही तारा सिंह के आगे चित हुआ पठान, अब बनेगी मूवी नंबर वन


घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों हर तरफ विक्रम राठौड़ का हल्ला है। फिल्म ‘पठान’ के लिए टिकट खिड़की के बादशाह शाहरुख खान ने यही रूप धरा है। फिल्म तीन दिन में ही 200 करोड़ रुपये का सिक्सर मार चुकी है। उधर, साल के शुरू में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘पठान’ के आंकड़ों पर भी ट्रेड विशेषज्ञों और दर्शकों की नजरें अब तक टिकी हुई हैं। वजह ये है कि इस फिल्म के कलेक्शन की तुलना हफ्ता दर हफ्ता सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ से होती रही है। इस बीच, दोनों फिल्मों की रिलीज का महीना भर पूरा होने के बाद के आंकड़ों में तारा सिंह ने पठान को चित कर दिया है।



‘पठान’ के हिंदी संस्करण की कमाई

इसी साल 25 जनवरी को रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ‘पठान’ ने पहले हफ्ते में 364.15 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 94.75 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते में 46.95 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते में 14.33 करोड़ रुपये कमाई की थी। फिल्म चूंकि बुधवार को रिलीज हुई थी लिहाजा चौथा हफ्ता पूरा होते ही फिल्म के 30 दिन भी पूरे हो गए थे। इन तीस दिनों में फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 520.18 करोड़ रुपये की थी हालांकि सिर्फ हिंदी संस्करण की बात करें तो ये कमाई 502.10 करोड़ रुपये थी। फिल्म की बाकी 18.08 करोड़ रुपये की कमाई फिल्म के तमिल और तेलुगु संस्करणों से हासिल हुई थी।


‘गदर 2’ की महीने भर की कमाई

वहीं निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर 2’ सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई है। 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 284.63 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 134.47 करोड़ रुपये, तीसरे हफ्ते का कलेक्शन 63.35 करोड़ रुपये और चौथे हफ्ते का कलेक्शन 27.55 करोड़ रुपये रहा। फिल्म ने रिलीज के पांचवे शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर 30 दिन पूरे किए और इन 30 दिनों में फिल्म ‘गदर 2’ का कलेक्शन 512.35 करोड़ रुपये हो चुका है।

Farah Khan: ‘आपके जाते ही लोग बुराई करने लगते हैं’, फराह ने करण की पार्टियों से जल्दी न जाने की बताई वजह


‘पठान’ की 50 दिन की कमाई

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘पठान’ इसे बनाने वाली कंपनी यशराज फिल्म्स के मुताबिक 100 दिनों तक सिनेमाघरों मे चलती रही थी। हालांकि अगर फिल्म के रिलीज के पहले 50 दिनों के आंकड़ों पर ही गौर करें तो इस दौरान फिल्म ने कुल 540.51 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया था। इसमें हिंदी संस्करण की कमाई 521.95 करोड़ रुपये, तेलुगू संस्करण की कमाई 12.76 करोड़ रुपये और तमिल संस्करण की कमाई 5.8 करोड़ रुपये शामिल है।

Anurag Kashyap: फिल्म निर्माता नहीं वैज्ञानिक बनना चाहते थे अनुराग कश्यप, ऐसे हुई सिनेमाई करियर की शुरुआत


‘गदर 2’ कब बनेगी मूवी नंबर वन?

उधर, फिल्म ‘गदर 2’ को दिखा रहे सिनेमाघरों में इसे मिले स्क्रीन्स की संख्या नई फिल्मों की रिलीज के चलते लगातार घट रही है लेकिन ये तय हो चुका है कि फिल्म अपनी रिलीज के 50 दिन पूरे होने से पहले हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी। हालांकि, ये रिकॉर्ड इसके तुरंत बाद ही फिल्म ‘जवान’ द्वारा तोड़ दिए जाने के पूरे आसार हैं।

Jawan Collection: ‘पठान’ की तरह ‘जवान’ ने भी चुनी बिना कांटों वाली राह, 15 दिन तक जादू चला तो 1000 करोड़ पक्के




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *