सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : Social Media
विस्तार
आरबीआई की ओर से दो हजार रुपये के नोट बदलने, जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। इसके बाद यह नोट रद्दी हो जाएंगे। बृहस्पतिवार को बैंक में अवकाश रहेगा। इसके बाद दो दिन का मौका मिलेगा। बैंक अधिकारियों का कहना है कि करीब 98 फीसदी लोगों ने नोट जमा कर दिए हैं।
आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की ओर से दो हजार रुपये की नोट बदलने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 की तारीख तय की गई। दो हजार के नोटों के बदलने के लिए 10 नोटों की सीमा तय की गई। अपने खाते में दो हजार के नोट जमा करने के लिए छूट दी गई। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिली। लोग आराम से रुपये जमा कराते रहे।
इसे भी पढ़ें: खालिस्तानी-आतंकी नेटवर्क की तलाश में बंबीहा गिरोह के शूटर शशांक के दोस्तों तक पहुंची एनआईए, पूछताछ की
दो दिन का मौका, एक दिन रहेगा अवकाश
नोट बदलने और जमा कराने की अंतिम समय सीमा 30 सितंबर तय है। इसमें बृहस्पतिवार को ईद ए मिलाद पर अवकाश रहेगा। इसके बाद शुक्रवार और शनिवार को बैंक खुलेंगे। इस दौरान नोट बदलने का मौका रहेगा। बैंक अधिकारियों का कहना है जो लोग भी बैंक में आएंगे, उन्हें पूरी सुविधा मुहैया कराई जाएगी।