ओटीटी प्लेटफार्म के आने से 40 की उम्र पार कर चुकी अभिनेत्रियों को वेब सीरीज में तो अच्छे मौके मिले ही हैं, साथ ही इस उम्र को 40 पार कर चुकी कई अभिनेत्रियां फिल्मों के लीड रोल में भी अपने स्टारडम को बरकरार रखने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ और करीना कपूर खान की फिल्म ‘जाने जां’ इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं और दोनों इस फिल्म के प्रचार के लिए मेहनत भी खूब कर रही हैं। शिल्पा शेट्टी का तो यहां तक मानना है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह बिल्कुल एक न्यूकमर की तरह अनुभव कर रही थीं। आइए जानते हैं शिल्पा शेट्टी के अलावा हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों के बारे में जो 40 की उम्र पार करने के बाद भी लीड रोल की फिल्में कर रही हैं…
करीना कपूर खान
अपनी पिछली हिंदी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान ने आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में करीना कपूर खान ने रूपा डिसूजा चड्ढा की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का हिंदी रूपांतरण था। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म को खूब सराहा, लेकिन बॉयकॉट ट्रेंड के चलते यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में सफल नहीं रही। 43 साल की हो चुकी करीना कपूर की अगली फिल्म ‘जाने जां’ 21 सितंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है, यह करीना का ओटीटी डेब्यू भी है।
शिल्पा शेट्टी
शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ से बड़े परदे पर डेब्यू करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सुखी’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म भी इसी हफ्ते 22 सितंबर को रिलीज हो रही है। नवोदित निर्देशक सोनल जोशी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी एक ऐसी गृहिणी सुखप्रीत ‘सुखी’ कालरा की भूमिका निभा रही हैं जो शादी के बाद अपने पति और बच्चे की देखभाल में अपनी खुशियों को भुला देती है। 48 साल की हो चुकी शिल्पा शेट्टी की पिछली रिलीज फिल्म ‘निकम्मा’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी।
अमीषा पटेल
अभिनेत्री अमीषा पटेल के करियर के लिए फिल्म ‘गदर -2’ किसी संजीवनी से कम साबित नहीं हुई है। पिछले कई वर्षों से गर्दिश में चल रहे अमीषा पटेल के सितारे इस फिल्म से बुलंद हो गए। इस फिल्म ने न सिर्फ अमीषा पटेल बल्कि सनी देओल के लुढ़कते करियर को भी संभाल दिया और इस साल सनी देओल इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारे के रूप में उभरे हैं। अमीषा पटेल को कतई उम्मीद नहीं थी कि 47 साल की उम्र में उन्हें इतनी बड़ी सफलता मिलेगी। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए ‘गदर 2’ का अब तक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 519.43 करोड़ रूपये हो चुका है।
रानी मुखर्जी
अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेस चटर्जी वर्सेस नार्वे’ की कहानी उन तमाम महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है जिनको संघर्ष में किसी का साथ नहीं मिलता। यहां तक अपने परिवार और पति तक का भी नहीं। इस फिल्म में रानी मुखर्जी ने देबीना चटर्जी नाम की एक महिला की भूमिका निभाई थी जो अपने बच्चो की कस्टडी पाने के लिए जी जान से जुटी रहती है। आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी ये फिल्म कारोबारी मामले में भी सफल फिल्म रही।