सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। आंकड़ों के मुताबिक यह फिल्म 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और तेजी से 500 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। हिंदी भाषा में इससे पहले बाहुबली 2 और पठान जैसी फिल्मों ने यह कारनामा किया है। अगर गदर 2 यह करने में कामयाब होती है तो इस क्लब में शामिल होने वाली वह तीसरी फिल्म बन जाएगी। सनी देओल की फिल्म के अलावा आने वाले समय में कई ऐसी मूवीज भी हैं हैं जो बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का कारोबार आराम से कर सकती हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं…
शाहरुख खान की फिल्म जवान सात सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी ज्यादा बस बन चुका है, जिसकी वजह से कई दिग्गज मान रहे हैं कि यह कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है। फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया है। एटली के निर्देशन में बनी यह फिल्म टिकट खिड़की पर 500 करोड़ से अधिक का कारोबार करने का दम रखती है।
डंकी
इस लिस्ट में शाहरुख खान की एक और फिल्म का नाम शामिल है। इस साल के अंत में राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी डंकी भी रिलीज होने वाली है। यह पहला मौका है जब हिरानी और किंग खान एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर कम कर रहे हैं। हिरानी को ब्लॉकबस्टर फिल्मों का स्पेशलिस्ट माना जाता है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर सुपर डुपर हिट साबित होगी। दिग्गजों के मुताबिक अगर यह फिल्म 500 करोड़ कमाती है तो हैरानी की बात नहीं होगी।
सालार
सुपरस्टार प्रभास करियर पिछले कुछ समय से उम्मीद के मुताबिक नहीं चल रहा है। उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं, लेकिन सालार से दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। माना जा रहा है कि यह फिल्म यश की केजीएफ चैप्टर 2 की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा सकती है।
कल्कि 2898 एडी
प्रभास की एक और फिल्म 500 करोड़ आसानी से कमाने में सक्षम नजर आ रही है। इस फिल्म का नाम कल्कि 2898 एडी है। फिल्म में अमिताभ बच्चन दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। माना जा रहा है कि 500 करोड़ की बजट से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के पिछले सारे रिपोर्ट तोड़ सकती है।