अलीगढ़ पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि 500 वर्ष का लंबा इंतजार अब समाप्त हुआ है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होगा। आखिरकार यह शुभ घड़ी नजदीक आ गई। महंत बोले, हम सभी के जीवनकाल में मंदिर का उद्घाटन स्वप्न के साकार होने जैसा होगा। रविवार को दिल्ली जाते समय उन्होंने अलीगढ़ में प्रवास किया।
उद्योगपति सतीश गौड़ के आईटीआई रोड स्थित आवास पर महंत के पहुंचने की जानकारी पर बड़ी संख्या में लोग उनके दर्शन के लिए पहुंच गए। मीडिया से बातचीत में महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि हम सभी को हजारों साल से अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने का इंतजार था। इसके लिए लंबा संघर्ष चला। मगर, हम सभी ने धैर्य से काम लिया। आखिरकार अब वह इंतजार खत्म होने जा रहा है । 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पांच हजार साधु-संतों की मौजूदगी में मंदिर का ऐतिहासिक उद्घाटन होगा। इसको लेकर हर किसी में प्रसन्नता है।
हालांकि, स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण महंत ने ज्यादा बातचीत नहीं की। ज्यादातर सवालों का उन्होंने जवाब नहीं दिया। वह चुप ही रहे। थोड़ी देर बाद वह लोगों व समर्थकों से मिलने चले गए। लोगों ने उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान भजन-कीर्तन हुआ। उद्योगपति सतीश गौड़ ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास से उनका परिवार वर्ष 1992 से जुड़ा हुआ है। यह उनका सौभाग्य है कि महंतजी का आशीर्वाद उन्हें मिलता रहता है। महंत नृत्य गोपाल दास के दर्शन के लिए एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह समेत कई स्थानीय नेता एवं भाजपा पदाधिकारी भी पहुंचे।