शिक्षक भर्ती
– फोटो : pti
विस्तार
69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में बुधवार को आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट परिसर में बैठक की। उन्होंने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल के एक चयनित अभ्यर्थी के वायरल ऑडियो पर नाराजगी व्यक्त की। जिसमें वे विभाग व अधिकारियों के पक्ष में माहौल बनाने की बात कर रहे हैं।
आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसमें गलत तरीके से 19 हजार अभ्यर्थियों को चयनित कर दिया। अब जब उन्हें इस भर्ती से निकाले जाने का खतरा है तो अधिकारी गलत तरीके से चयनित अभ्यर्थियों को अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग ने भर्ती की मूल चयन सूची को अभी तक अभ्यर्थियों के गुणांक, कैटेगरी, सब कैटागिरी तथा जन्मतिथि के आधार पर नहीं बनाया है।
बैठक में पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह बेसिक शिक्षा परिषद इस भर्ती में आरक्षण घोटाले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। बैठक में प्रदेश सचिव पुष्पेंद्र सिंह जेलर, रामविलास यादव, रवि निषाद, बीपी डिसूजा, शैलेंद्र कुमार, नितिन पाल, यदुवेंद्र सिंह, राजन जायसवाल आदि उपस्थित थे। वहीं बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि उनकी बात को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है।