11:05 AM, 07-Aug-2023
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने फिर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
10:48 AM, 07-Aug-2023
‘विधेयक का हरसंभव विरोध करेंगे’- राघव चड्ढा
आप सासंद राघव चड्ढा का कहना है कि ‘आप और INDIA गुट दिल्ली सेवा विधेयक का हरसंभव विरोध करेंगे। हम इस विधेयक को विधायी प्रक्रिया के साथ ही न्यायिक प्रक्रिया के द्वारा भी रोकेंगे। यह दिल्ली के दो करोड़ लोगों को गुलाम बनाने वाला विधेयक है, जिससे दो करोड़ लोगों का वोट देने का अधिकार खत्म हो जाएगा।’
10:36 AM, 07-Aug-2023
Parliament LIVE: लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल
लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने बीती चार अगस्त को मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाई थी, जिसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने का रास्ता साफ हो गया था। बता दें कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की संसद सदस्यता आज भी बहाल नहीं होने पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख करने की योजना बना रही थी। हालांकि लोकसभा सचिवालय ने आज ही सदस्यता बहाल कर दी।