इनकम टैक्स अफसर के मकान में ब्लास्ट: जमीन पर बोरी पटकते ही हुआ धमाका, दहल उठे लोग; टूट गए घरों के शीशे

इनकम टैक्स अफसर के मकान में ब्लास्ट: जमीन पर बोरी पटकते ही हुआ धमाका, दहल उठे लोग; टूट गए घरों के शीशे



Blast in income tax officer house
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर के कल्याणपुर खुर्द में चौकी से एक किलोमीटर दूर स्थित लखनऊ में तैनात इनकम टैक्स अफसर के मकान में सोमवार तेज धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि मोहल्ला दहल उठा, वहीं आसपास के मकानों के शीशें चटक गए। हादसे में कमरे की सफाई कर रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। 

सूचना पर फोरेंसिक और बम निरोधक दस्ते की टीम संग मौके पर पहुंचे डीसीपी पश्चिम व एसीपी कल्याणपुर ने साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं मकान को सील करने के साथ ही घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी कल्याणपुर में भर्ती कराया है।

कल्याणपुर के खुर्द में इनकम टैक्स में तैनात प्रेम सिंह का मकान है। इसकी देखरेख उनका बेटा लकी सिंह करता है। पुलिस के अनुसार तीन दिन पहले राजमिस्त्री का काम करने वाले नारायण बाबू और उसकी पत्नी मानसी मकान देखकर गए थे। मकान मालिक से किराये की बात होने और एडवांस देने के बाद सोमवार को मानसी मकान की चाभी लेकर घर की सफाई करने आई थी। 

सफाई के दौरान बाथरूम के पास एक बोरी रखी थी। वजनी बोरी को किसी तरह उठाकर गेट के करीब पहुंची और जैसे ही बोरी को जमीन पर पटका, तेज धमाका हो गया। बंद मकान में धमाका होते ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। धमाके की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *