इंद्रदेव से बारिश करवाने की गुहार लगाता किसान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सीतामढ़ी और शिवहर जिले में मंगलवार की सुबह से ही एक किसान का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक किसान बारिश के लिए इंद्रदेव से गुजारिश कर रहा है। वहीं, इंद्रदेव को राक्षस के तांडव के भय की याद भी दिला रहा है। उक्त वीडियो को किसान ने कॉमेडी वीडियो की तरह रिकॉर्ड किया है। उसमें किसान ठेठ अंदाज में इंद्रदेव भगवान को अपनी पीड़ा बता रहा है। वह उनसे कभी सख्त तो कभी कड़े लहजे में बारिश करने की मांग कर रहा है।
वीडियो में क्या कहता है किसान
वीडियो में उक्त किसान इंद्रदेव भगवान को ठेठ भाषा में ही कहता है “हो इनर देव का… गोर लागई तरिअव… न बरसबहु… सफा हमनी पर से ध्यान उतरिए गेल हव… जा ये मरदे कुछ बरसहू न…।” तू हो मेयर… मुखिया से कम नईख… पावर हव त साफ टेटियई पर उतर जाई तार… मतलब सावन में कहीं आंधी बहलई ह… बरसावे के चाही पानी त बह रहल बा आन्ही… ईहे न चलवा बा कि इंगरासन पर राक्षस सब हमला कर ले, त दऊर के विष्णु भगवान किहा त दऊर के शंकर भगवान किहा जा ल… कम से कम किसानों के देखे के चाही…। “किसान के भी बात सुन… हमरा बात के आन होतव बारिश करब..। सब जगह बारिश हो रहल हई…हमनी के एरिया में बारिसे न हई।
मेयर और मुखिया जैसी हालत बताई
वायरल वीडियो शिवहर जिला या शिवहर सीमा से सटे सीतामढ़ी के किसी प्रखंड का है। यह पता नहीं चल सका है, लेकिन किसान की भाषा से यह शत-प्रतिशत है कि वीडियो सीतामढ़ी या शिवहर जिले का ही है। उसमें उक्त किसान इंद्रदेव को कोस भी रहा है और बारिश की गुजारिश भी कर रहा है। इस दौरान उसने इंद्रदेव से बारिश का आग्रह करते हुए मेयर और मुखिया पर भी रोचक व्यंग्य किया है। किसान कहता है कि पावर में आने पर कैसे मेयर और मुखिया के तेवर बदल जाते हैं। हावभाव बदल जाता है। वे जनता को भगवान भरोसे छोड़ देते हैं। कुछ ऐसा ही हाल इंद्र देव भगवान का भी है।