चिलुआताल में बच्ची की हत्या।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले के चिलुआताल इलाके में मां के बगल में सोई मासूम बच्ची का अपहरण कर हत्या के मामले में परिजनों पर शक गहरा गया है। पुलिस ने मंगलवार को परिजनों से पूछताछ के बाद मां मनीता और मामा ज्ञानेंद्र को हिरासत में ले लिया। हालांकि पूछताछ के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। दोनों को बुधवार को फिर से थाने बुलाया गया है।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान मनीता ने पति दूधनाथ पर संदेह जताया है। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है। पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी है। पुलिस ने जल्द पर्दाफाश का दावा किया है।
जानकारी के मुताबिक, चिलुआताल इलाके के परमेश्वरपुर गांव में तीन साल की बच्ची रोशनी शनिवार की रात दो बजे अचानक लापता हो गई। पुलिस अज्ञात पर अपहरण का केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही थी कि सोमवार की सुबह घर से 400 मीटर दूरी पर सात फीट ऊंची बाउंड्रीवाल के अंदर रोशनी की लाश मिली। शुरुआती जांच में जो साक्ष्य मिले हैं, उससे परिजनों पर शक गहरा गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर में झूम कर बरसे बादल, मौसम हुआ सुहाना; उमस से मिली राहत