महिलाओं को पीटते आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव महलोली में दो महिलाओं को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने एक महिला का सिर फोड़ दिया, दूसरे का हाथ तोड़ दिया। महिलाओं की पिटाई करने वालों में बच्चे भी शामिल थे। यह घटना दो दिन पहले की बताई गई है। बुधवार को इसके वीडियो सामने आए। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
गांव महलोली निवासी मुन्नी देवी ने थाने आकर पुलिस को तहरीर भी दी थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की। मुन्नी देवी का कहना था कि जमीन के बंटवारे को लेकर उनके परिवार के ही लोगों ने सात अगस्त को उनके ऊपर हमला बोल दिया। उन्होंने खेत के सामने सड़क पर गिराकर पीटा। आरोपियों ने उनके सिर में ईंट मार दी और उनके परिवार की महिला का हाथ तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- अजब ये इश्क है: बेटी की शादी तय करने के दौरान चार बच्चों की मां को हुआ प्यार, बरात से पहले समधी संग हुई फरार