मूंढापांडे (मुरादाबाद)।
भाकियू टिकैत की बैठक के दौरान विद्युत विभाग की दुर्व्यवस्था का मुद्दा लोगों ने उठाया। इस मामले में ब्लाॅक अध्यक्ष ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपकर नौ सितंबर तक व्यवस्था ठीक करने की मांग की है।
दलपतपुर मेें बुलाई गई बैठक के दौरान भाकियू के कार्यकर्ताओं ने बताया कि घोसीपुरा, जैतपुर विसाहट, रजोडा कन्नरदेव, जगरम्पुरा, वीरपुर थान, दलपतपुर मूंढापांडे आदि गावों की लाइनें जर्जर हो गई हैं। इसके अलावा मूंढापांडे, गनेशघाट खानपुर लक्की में ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाना होगा। धड़ाधड़ विद्युत कटौती करने और सिहोरा बाजे फीडर से जुड़े गांवों में तीन दिन से रात 12 बजे के बाद बिजली गुल होने पर रोष जताया। ब्लाक अध्यक्ष धर्मेश सिंह के नेतृत्व में किसानों ने अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण (दो) के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन एस डीओ संजीव कुमार रवि को सौंपा। साथ ही समस्याओं का निदान करने के लिए नौ सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जयवीर सिंह, रणधीर सिंह, नरेंद्र प्रताप सिंह, गुड्डू पाशा, अजय पास सिंह, माखन सिंह, श्याम विजय सिंह, अमर पाल सिंह, सुमित यादव, नरेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।