गोरखपुर शहर में बारिश से बेतियाहाता, रुस्तमपुर, आजाद नगर समेत कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। इसकी मुख्य वजह यह है कि इन इलाकों के अधिकांश नाले-नालियां चोक हैं। इसलिए पानी निकलने में घंटों लग जा रहे हैं। बुधवार को दिन हुई बूंदाबांदी का पानी भी कई जगह सड़कों पर दिखने लगा था। ऐसे में गुरुवार को मूसलाधार बारिश होने से शहर के दर्जनों मोहल्लों में पानी भर गया।
बुधवार की सुबह से शुरू हुई बारिश के फिलहाल नहीं टूट रही है। महज एक रात की बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। शहर के रेती, नखास, इस्माइलपुर, घोषकंपनी, मिर्जापुर, तारामंडल, दाउदपुर, गोरखनाथ आमबाग, गोपलापुर, सूरजकुंड, रसूलपुर, हुमायुपुर समेत करीब 50 से अधिक मोहल्लों में बारिश का पानी भर गया।
इसे भी पढ़ें: काठमांडो बना गोरखपुर का कूड़ाघाट, देसी कैसीनो में लग रहे मोटे दांव
बुधवार को दिनभर शहर के कई इलाकों में रूक-रूक कर बारिश होती रही। बुधवार को दिन में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने अभी चार दिन ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान जताया है।