रोडवेज बस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर से अजमेर के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू हो गई है। यह बस सुबह साढ़े सात बजे लखीमपुर बस अड्डे से चलकर फर्रुखाबाद होते हुए अगले दिन सुबह करीब आठ बजे अजमेर पहुंचाएगी। इस बस सेवा से राजस्थान जाने वाले यात्रियों को बहुत सहूलियत होगी।
एआरएम मुकेश मेहरोत्रा ने बताया कि लखीमपुर डिपो से अजमेर के लिए बस संचालन शुरू हो गया है। बस सुबह साढ़े सात बजे बस अड्डे से रवाना होगी। एआरएम ने बताया कि बस हरदोई डिपो की है, जो हरदोई से शाम चार बजे चलकर रात आठ बजे लखीमपुर आएगी।
ये भी पढ़ें- बहेड़ी सबसे कमाऊ थाना: यहां तैनाती के लिए चढ़ता है नजराना, सांसद वरुण गांधी की चिट्ठी से उठे सवाल
लखीमपुर से सुबह साढ़े सात बजे से हरदोई से फर्रुखाबाद के रास्ते आगरा, जयपुर होते हुए अगली सुबह करीब आठ बजे अजमेर पहुंचेगी। एआरएम ने बताया कि इससे शहर और जिले वासियों को हरदाई, फर्रुखाबाद, आगरा जयपुर और अजमेर के लिए सीधी बस सेवा की सुविधा मिल सकेगी।