Rain in Delhi-NCR
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली और आसपास के इलाकों में गुरुवार शाम को एकाएक बारिश शुरू हो गई। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने कल ही राजधानी दिल्ली में गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश होने का अनुमान जताया था। हालांकि, तापमान में खास गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। उधर, शुक्रवार को पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में भी बारिश की संभावना है। बारिश बंद होने के बाद दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में पीक आवर में सड़कों पर वाहन अधिक होने और जलभराव के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई।