200 रुपये का नोट
– फोटो : RBI
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के थाना रोरावर क्षेत्र से चार दिनों से लापता सात वर्षीय बालिका को पुलिस ने बृहस्पतिवार को शिक्षिका के घर से बरामद कर दिया। बच्ची आटा खरीदने के लिए मां द्वारा दिए गए 200 रुपये रास्ते में खो जाने पर डांट खाने के डर से शिक्षिका के घर चली गई थी।
इलाके के मजहर की कोठी निवासी व्यक्ति की सात वर्षीय बेटी चार दिन पहले घर से परचून की दुकान से आटा लेने गई थी, लेकिन काफी समय बाद भी वापस नहीं पहुंची। परिजनों का आरोप था कि कुछ लोगों ने बालिका के साथ हिंसक घटना को अंजाम दिया था। परिजनों की ओर से इसको लेकर थाने में तीन लोगों के खिलाफ अपहरण करने का आरोप लगाते हुए एक मुकदमा भी दर्ज कराया था। परिजनों का आरोप था कि तभी से आरोपी उनसे मुकदमा वापस लेने को धमका रहे थे।
लापता हुई बच्ची की तलाश एवं जांच में पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई थीं। पुलिस की जांच में सामने आया कि बच्ची की मां ने जिन पडोसी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था, उनके बच्चों पर पहले भी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करा चुकी है। जिसमें आरोपी बच्चों को जेल भेजा गया था।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज की मदद से बच्ची को उसकी शिक्षिका के घर से सकुशल बरामद कर लिया। बच्ची ने पूछताछ में बताया कि वह घर के पास दुकान से आटा लेने गई थी। रास्ते में आटे के लिए मां से मिले 200 रुपये कहीं गिर गए। मां की डांट से बचने के लिए वह घर नहीं पहुंची थी। रास्ते में रोते- बिलखते देख उसकी स्कूल की एक शिक्षिका बच्ची को अपने घर ले आयी।
शिक्षिका ने बच्ची से कई बार उसके घर का पता पूछा, लेकिन बच्ची ने डर की वजह से घर का पता नहीं बताया। सीओ प्रथम अभय पांडे ने बताया कि बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की ओर से दर्ज कराए अपहरण के मुकदमें से आरोपियों के नाम हटाए जाएंगे।