मुरादाबाद। अगवानपुर में बृहस्पतिवार को संरक्षित पशु का मांस बेचने की झूठी सूचना फैलाकर माहौल खराब करने और पीआरवी की तीन गाड़ियों को कस्बे में दौड़ाने वाले युवक का पुलिस ने महज शांतिभंग में चालान किया। पुलिस की कार्रवाई से स्थानीय लोग हैरान है।
पुलिस के मुताबिक बाईपास मार्ग पर रहने वाले युवक अनीस की खजूर वाली मस्जिद के पास मोबाइल की दुकान है। उसके मकान में निर्माण का काम चल रहा है। बृहस्पतिवार को अनीस टेंपो स्टैंड के पास स्थित सीमेंट की दुकान से बजरी खरीदने गया था। यहां दुकानदार अशरफ से विवाद हो गया। दोनों में हाथापाई हुई तो मौके पर भीड़ लग गई। युवक ने मामले की जानकारी अपने भाई शाहरुख को दी। शाहरुख 10-12 लड़के लेकर सीमेंट की दुकान पर पहुंचा गया। उन्होंने दुकान मालिक के बेटे की पिटाई कर दी। दुकान मालिक का आरोप है कि युवक ने उसके बेटे के पेट में चाकू मार दिया। घायल दुकानदार अपनी शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचा गया। कार्रवाई के डर से शाहरुख और उसके परिजनों ने तीन बार डायल 112 पर कॉल करके बताया कि अशरफ उसके यहां संरक्षित पशु का मांस बेचने आया था। उसने मांस लेने से इन्कार किया तो दबंग ने उसकी पिटाई कर दी।
सूचना पर पीआरवी की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच की तो मामला दो पक्षों में झगड़े का निकला। पुलिस ने घायल अशरफ का मेडिकल कराकर एनसीआर दर्ज कर ली। शुक्रवार को पुलिस ने शाहरुख और अनीस के विरुद्ध शांतिभंग में चालान कर दिया।