मां तुझे प्रणाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अमर उजाला के अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम के तहत आज मिनी मैराथन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक दौड़ देश के नाम के तहत युवा और शहर के हर वर्ग के लोग हिस्सा ले रहे हैं।
दौड़ का शुभारंभ मेरठ के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया। दौड़ से पहले कैलाश प्रकाश स्टेडियम कैलाश प्रकाश स्टेडियम पहुंचकर पंजीकरण कराया।
दौड़ कैलाश प्रकाश स्टेडियम से शुरू होकर सीएमओ कार्यालय कमिश्नरी आवास साकेत और जेल चुंगी हाइडल कॉलोनी से होती हुई वापस कैलाश प्रकाश स्टेडियम से पर समाप्त होगी। आजादी के इस पर्व में मां तुझे प्रणाम की मिनी मैराथन में शहरवासी हिस्सेदारी ले रहे हैं।