पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अमर उजाला की ओर से अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम के तहत पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जांबाजों को सम्मानित किया गया। देश की सीमा की रक्षा के दौरान प्राणों का बलिदान देने वाले सैनिकों की वीरांगनाओं को नमन कर उन्हें सम्मानित किया गया।
रेडिसन होटल के हॉल में शुक्रवार को आयोजित हुए शौर्य सम्मान में मुख्य अतिथि आईजी डॉ. राकेश सिंह, विशिष्ट अतिथि एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, अमरत्व कंपनी के चेयरमैन निहाल सिंह, बांबे होजरी से गीत सेठी, राजश्री ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल, फनसिटी से अमिता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद जांबाजों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान व अन्य अतिथिगण
ये भी पढ़ें- मां तुझे प्रणाम: बरेली में तिरंगा लेकर चले पांच हजार स्कूली बच्चे, वॉक फार यूनिटी से दिया देशप्रेम का संदेश
मुख्य अतिथि आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी हमारे समाज से ही होते हैं। पुलिस का काम उन्हें तलाश कर अपराध को खत्म करना है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है। हम आपके मित्र हैं। अपराधियों के लिए कठोर तो आम जनमानस के लिए मृदुल हैं। इस सम्मान के बाद जिले के पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि वे बेहतर से बेहतर काम करें।