सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में एक शख्स की बाइक घर पर खड़ी थी और मालिक के पास जेब्रा लाइन क्रास करने का ई चालान भेज दिया गया। वाहन मालिक ने जानकारी की तो पता लगा कि जेब्रा लाइन पार करने वाला वाहन स्कूटी थी। पीड़ित ने देवरनियां थाने में रिपोर्ट कराई है।
देवरनियां के कनमन निवासी प्रियांगु मिश्रा ने एसएसपी से शिकायत की कि उनके पास हीरो डीलक्स बाइक है। तीन अगस्त को उनके नंबर पर ई चालान भेज दिया गया। जेब्रा लाइन क्रास करने का चालान किया गया था। जब उन्होंने चालान के साथ भेजे गए फोटो को देखा तो वह हैरान रह गए। जेब्रा लाइन पार करते हुए जो फोटो चालान के साथ भेजा गया था वह किसी स्कूटी का था। जबकि उस समय उनकी बाइक घर पर खड़ी थी। प्रियांगु ने उनके रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करने वाले स्कूटी मालिक के खिलाफ एसएसपी से शिकायत की।
ये भी पढ़ें- कातिल बाप: तीन लाख रुपये सुपारी देकर कराई बेटे की हत्या, हादसे का दिया रूप; गर्भवती बहू का उजाड़ा सुहाग
प्रियांगु का आरोप है कि स्कूटी मालिक फर्जी तरीके से उनकी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा है। ऐसे में अगर वह कोई अपराध करेगा तो वह फंस सकते है। एसएसपी से शिकायत के बाद प्रियांगु की तरफ से देवरनियां थाने में अज्ञात स्कूटी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।