Mathura: बिजलीघर पर व्यापारियों ने काटा हंगामा, जेई से हुई नोकझोंक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में अघोषित विद्युत कटौती से परेशान व्यापारियों ने शनिवार को रंगजी बगीचा बिजली घर पर प्रदर्शन किया। कार्यालय से एसडीओ के नदारद होने पर व्यापारियों ने जमकर हंगामा काटा और एसडीओ कार्यालय पर ताला जड़ दिया। मामला बिगड़ता देख पुलिस को बुलवाया गया। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे।
पिछले 7 दिनों से अधिक समय से वृंदावन की विद्युत आपूर्ति गड़बड़ा हुई है। शाहजी मंदिर क्षेत्र, लोई बाजार, गोविंद बाग, प्रताप बाजार, अनाज मंडी, राधानिवास, अठखंभा समेत अधिकतर क्षेत्रों में 6 से 8 घंटे की बिजली कटौती की जा रही है। इससे उमसभरी गर्मी में लोग जहां परेशान हो रहे हैं। वहीं व्यापारियों का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है। किस्तों में मिल रही बिजली से परेशान व्यापारियों ने रंगजी बगीचा बिजली घर पर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ेंः- UP News: सुहेलदेव एक्सप्रेस में एसी खराब होने पर यात्रियों का हंगामा, टीटीई को बंधक बनाकर शौचालय में किया बंद