Moradabad News: पुलिसकर्मियों के शौर्य को मिला सम्मान तो बोले, मां तुझे प्रणाम

Moradabad News: पुलिसकर्मियों के शौर्य को मिला सम्मान तो बोले, मां तुझे प्रणाम


मुरादाबाद। चिलचिलाती गर्मी और अंगुलियां जमा देने वाली ठंड में मौके पर मुस्तैद रहने वाले पुलिसकर्मी लहजे से बेशक आपको सख्त लगें लेकिन ह्रदय से उतने ही कोमल हैं। अपने सेवा कार्यों से खाकी वर्दी की साख बढ़ाने वाले और मानवीय संवेदनाओं को जीवित रखने वाले ऐसे ही पुलिसकर्मियों का शनिवार को सम्मान किया गया।

मौका था अमर उजाला द्वारा मां तुझे प्रणाम श्रंखला के तहत आयोजित पुलिस शौर्य सम्मान कार्यक्रम का। इसमें सम्मानित हुए वह पुलिसकर्मी जिन्होंने रेल की पटरियों पर आत्महत्या करने जा रहे व्यक्ति को बचाया। माता-पिता की क्रूरता के कारण झाड़ियों में फेंकी गई छह माह की मासूम को सीने से लगाकर नया जीवन दिया। माता-पिता से बिछड़े मासूम बच्चों को उनके परिवार से मिलाया। अपना बेशकीमती रक्त देकर जिंदगी-मौत के बीच जूझ रहे मरीज की सहायता की और जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले शातिर अपराधियों को धर दबोचा। यह कार्यक्रम पंचायत भवन सभागार में दोपहर 2:30 बजे से आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि एसएसपी हेमराज मीना ने मंडल के चुनिंदा और जांबाज पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा को सराहा। काम के प्रति उनकी तत्परता, सेवा और समर्पण की भरपूर सराहना की।

कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से हुआ। इसके बाद आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल, सीएनएस एकडेमी, पीएमएस स्कूल, मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल व जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के होनहार व प्रतिभाभान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने अलग अलग देशभक्ति गीतों पर युगल नृत्य प्रस्तुत किया। यह देखकर दर्शक दीर्घा में मौजूद पुलिसकर्मियों, स्काउट्स, एनसीसी कैडेट्स व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने कुछ देर के लिए पंचायत भवन सभागार को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान कर दिया। अतिथियों में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार, सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर, सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान की चेयरपर्सन शिखा गुप्ता, डॉ. मंजेश राठी, प्रथमा बैंक के महाप्रबंधक अरुण गुप्ता, राजेश रस्तोगी मौजूद रहे। ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन कुमार त्यागी, आरआई रकम सिंह का विशेष सहयोग रहा।

इन्होंने बढ़ाया पुलिसकर्मियों का उत्साह

महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के एनसीसी प्रभारी मेजर राजीव ढल, डॉ. पूनम गुप्ता, समाजवादी पार्टी से धर्मेंद्र यादव, अपना दल एस से संजीव यादव, जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव महेंद्र विश्नोई, भाजपा मीडिया प्रभारी राहुल सेठी, राजीव गुप्ता, केजीके एथलेटिक्स एकेडमी से गौरव कुमार, विनीत कुमार, भाकपा माले के जिला संयोजक रोहिताश राजपूत, लोकतंत्र बचाओ मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बचन सिंह, उपाध्यक्ष पीएल सहगल, रईस अहमद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अमन शर्मा, रितिक चौहान, हिंदू कॉलेज ने अमन द्विवेदी, कांग्रेस से असद मौलाई, अफसर खां, इनरव्हील क्लब ईस्ट से शिखा सिंगल, गीता सिंघल, सीमा अग्रवाल, कायस्थ महासभा से प्रदीप सक्सेना आदि ने पुलिसकर्मियों का उत्साह बढ़ाया।

एकजुटता ही हमें बनाती है सशक्त राष्ट्र : कमिश्नर

मुख्य अतिथि कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों का यह सम्मान इन्हें निरंतर सेवा पथ पर बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने शहर के लोगों से कहा कि आज हम क्या कर रहे हैं, क्यों कर रहे हैं और इसका प्रभाव क्या होगा। इस पर गहनता से मंथन करना चाहिए। सरहद पर देस की रक्षा में तैनात जवानों के अलावा वह हर नागरिक देशभक्त है जो अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभा रहा है। हमारी एकजुटता से ही सशक्त और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है। देश की आजादी के 76 साल बाद आज यह सोचना बेहद महत्वपूर्ण है कि हमारे कार्यों से इस देश की संरचना, इसके आधार को कोई क्षति न पहुंचे। हमें एकजुटता से देशभक्ति की ऐसी बुनियाद बनानी चाहिए जहां एक तिरंगे के नीचे समूचा देश खड़ा हो।

कमियों की आलोचना के साथ अच्छे कार्यों पर सम्मान भी देता है अमर उजाला : एसएसपी

विशिष्ट अतिथि एसएसपी हेमराज मीना ने मां तुझे प्रणाम के तहत आयोजित पुलिस शौर्य सम्मान के लिए धन्यवाद व्यक्ति किया। उन्होंने कहा कि अमर उजाला सिर्फ पुलिस की कमियों की आलोचना कर हमें और बेहतर होने की प्रेरणा हीं नहीं देता बल्कि पुलिसकर्मियों के अच्छे कार्यों के लिए उन्हें सम्मान भी देता है। एसएसपी ने कहा कि सीमाएं सुरक्षित होना जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही महत्वपूर्ण आंतरिक सुरक्षा का मुद्दा है। हर नागरिक की रक्षा करना पुलिस का कर्तव्य है। यह शौैर्य सम्मान पुलिसकर्मियों को हर मुद्दे पर और बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करेगा।

इन्हें मिला शौर्य सम्मान

जीआरपी से इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, उदयवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर राजकुमार, रणजीत सिंह, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल सचिन कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप नागर, दुर्गेश कुमार, हर्ष शर्मा, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, महिला कांस्टेबल संगीता, डायल 112 से महिला हेड कांस्टेबल चंचल रानी, सीमा सरोहा, रितु, पिंकी, रमा, कांस्टेबल शिवांशु, यातायात पुलिस से कांस्टेबल मकसूद आलम, महिला कांस्टेबल नीलू, डायल 112 से कांस्टेबल मोहित सोम, कांस्टेबल चरन सिंह आदि को शौर्य सम्मान से नवाजा गया।

इनका रहा योगदान

मुख्य प्रायोजक सीएल गुप्ता ग्रुप, एसोसिएट सिद्ध मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, आकाश, मैसर्स श्री शिव कुमार गुप्ता एंड संस, राधा-कृष्णा पॉलीटेक्निक कॉलेज, पॉवर्ड बाई डीएमआर हॉस्पिटल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक, यस सोसाइटी, इंद्रा आईवीएफ, जिज्ञासा नर्सिंग होम, सपोर्टिड बाय अवनीश्री इन्फ्रा बिल्डर्स, भव्या हॉस्पिटल, बीएमसीसी कोचिंग सेंटर, समरवैली स्कूल, तेजस सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पीटल, मिठाई वाला, मां यशोदा फूड कोर्ट, डिजायनको एक्सपोर्ट, डिजायर्ड होम एट द सीक्रेट्स, डॉ. एरावत किडनी केयर सेंटर, डॉ. शुभेंदु गुप्ता, डॉ. कुलदीप शर्मा, मॉडर्न इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, टेम्पटेशन, डॉक्टर सोलंकी कैंसर केयर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, हाेटल एमबी क्लार्क्स इन, ओरेकल आई केयर, अनमोल ट्रैवल्स, विजय भारत बैंड, गंगोत्री प्रोडक्शन, प्रेम टूर एंड ट्रैवल्स, मिंट सुपर मार्ट, शिविका अरोरा मेकअप स्टूडियो, सोम सेल्स, अग्रवाल आई केयर, द ग्रिल्स तंदूरी जंक्शन, नेशनल ट्रेडिंग सेंटर। ईवाईएलएम ईवेंट्स का सहयोग तीज क्वीन/प्रिंसेस प्रतियोगिता कराने में प्राप्त हो रहा है।

वतन पर मिटने वालों की शहादत याद आती है से हुआ समापन

चंदौसी से आए कोरियोग्राफर सुहैल कुरैशी के लिखे गीत वतन पर मिटने वालों की शहादत याद आती है कि सुंदर प्रस्तुति गायिका काजल त्यागी ने दी। इसे सुनकर सभी भावविभोर हो गए। इसके बाद अंतिम प्रस्तुति के रूप में छोटी बच्ची अनाया ने इंडियन सेमी क्लासिकल नृत्य से दर्शकों का मन मोहा। सभी ने जोरदार तालियों बजाकर इनकी भरपूर सराहना की। भारत मां की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का भव्य समापन हुआ।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *