मुरादाबाद। मुगलपुरा क्षेत्र में सराफ के कर्मचारी से आठ लाख रुपये का सोना लूटने वाले बदमाशों की तलाश में एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमें लगी हैं। बदमाशों की एक बाइक पर बिहार की नंबर प्लेट लगी थी।
बिजनौर जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र के खतियान मोहल्ला निवासी विनीत बंसल की धामपुर बाजार में रवि प्रकाश एंड संस नाम से सोने चांदी की दुकान है। उनकी दुकान पर धामपुर निवासी नितेश रस्तोगी करीब दस साल से नौकरी कर रहा है। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे नितेश मंडी चौक पुलिस चौकी स्थित बांके बिहारी सेंटर में सोने पर हॉलमार्क लगवाने आया था। करीब डेढ़ बजे वह हाॅलमार्क लगवाने के बाद पैदल ही रोडवेज बस अड्डे की ओर जा रहा था। इसी दौरान मुगलपुरा थाना क्षेत्र में गणेश मोहल्ला मोड़ के पास चार लोग आ गए थे। उन्होंनेे अपना पहचान पत्र दिखाकर कहा था कि वह पुलिस कर्मी हैं। नितेश का थैला चेक करने लगे और आठ लाख रुपये का सोना गायब कर दिया था। सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में एसओजी के अलावा दो और टीमें लगी हैं। एक बाइक पर बिहार की नंबर प्लेट लगी थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बदमाशों की तलाश की जा रही है।