Tomato, टमाटर
– फोटो : संवाद
विस्तार
शहर में सरकारी टमाटर की बिक्री मंगलवार से 50 रुपये किलो की दर से होगी। स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को शहर में 12 स्थानों पर दोपहर 12 बजे से एनसीसीएफ की ओर से मोबाइल वैन से टमाटर बेचा जाएगा। केंद्र सरकार के निर्देश पर टमाटर की ये दरें कम की गई हैं। अभी तक 70 रुपये किलो की दर से टमाटर की बिक्री हो रही थी। एनसीसीएफ के एके सिंह ने बताया कि तय स्थान पर वैन से दोपहर 12 बजे से बिक्री होगी। एक व्यक्ति को अधिकतम दो किलो या मांग ज्यादा होने पर एक किलो टमाटर वैन से दिया जाएगा।
यहां मोबाइल वैन से मिलेगा टमाटर
– नवीन मंडी स्थल सीतापुर रोड के गेट नंबर दो के सामने।
– एनसीसीएफ ऑफिस, डी-79, विज्ञानपुरी महानगर।
– विकासनगर में लेखराज पन्ना के पास।
– अलीगंज में केंद्रीय भवन के पास।
– महानगर गोल मार्केट चौराहा के पास।
– गोमतीनगर में पत्रकारपुरम चौराहे के पास।
– इंदिरानगर में बी ब्लॉक चौराहे के पास।
– आलमबाग में सिंगारनगर मेट्रो स्टेशन के पास।
– आशियाना में बंगलाबाजार के पास।
– जवाहर भवन के गेट नंबर एक के सामने।
– राजाजीपुरम में एसकेडी एकेडमी के पास।
– रहीमनगर में बीएसएनएल ऑफिस के पास।