वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में कुलदीप-चहल का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वर्ल्ड नंबर-वन टी20 टीम भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। यह पिछले दो वर्षों में टीम इंडिया की पहली टी20 सीरीज हार रही। इस हार के बाद भारतीय टीम आलोचनाओं के घेरे में है। बैटिंग हो या बॉलिंग, टीम इंडिया का प्रदर्शन दोनों डिपार्टमेंट में लचर रहा। 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। ऐसे में इस सीरीज को तैयारी के तौर पर देखा जा रहा था, क्योंकि अब सीधे टीम इंडिया कैरिबियाई धरती का दौरा टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ही करेगी।
हालांकि, भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा। भारत को अपने रिस्ट स्पिनर्स युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव से काफी उम्मीदें थीं। कुलदीप ने तो अपनी फिरकी से विंडीज के बल्लेबाजों को परेशान किया, लेकिन चहल ऐसा करने में नाकाम रहे। इस दौरान टी20 सीरीज में चहल ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।