चाकू से वारकर किशोर की हत्या
विस्तार
वाराणसी के बरही नेवादा (कठारे) गांव के दक्षिणी छोर पर स्थित हरिजन बस्ती के समीप पेट में चाकू मारकर एक किशोर ने हत्या कर दी। घटना की जानकारी पाकर फूलपुर के साथ ही आसपास के पांच थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। फिलहाल, आरोपी घर से फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। वारदात की वजह आपसी रंजिश बताई गई है।
फूलपुर थाना क्षेत्र के बरही नेवादा (कठारे) गांव की हरिजन बस्ती निवासी मिठाई लाल का पुत्र मुकेश कुमार गौतम (15) और आरोपी किशोर एक-दूसरे को जानते थे। बताया जाता है कि मुकेश बुधवार की शाम अपनी बस्ती के ही समीप था। उसी दौरान आरोपी किशोर से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हुई। कहासुनी के दौरान ही उसने मुकेश के पेट में चाकू घोंप दिया।
ये भी पढ़ें: जिम से लौट रहे बाइक सवार दोस्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, इलाके में सनसनी
निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत
गंभीर रूप से घायल मुकेश को काजीसराय के समीप स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान रात लगभग नौ बजे मुकेश की मौत हो गई। मुकेश की मौत के बाद घटना को लेकर उसके परिजनों और बस्ती के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। हालांकि सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस ने सभी को समझा-बुझाकर शांत करा दिया।