आरोपी की बाइक को कब्जे में लिया गया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी से रामनगर को जोड़ने वाले सामने घाट पुल पर बुधवार की रात बाइक सवार युवक ने स्कूटी लेकर जा रही एक युवती के साथ बदतमीजी की। युवती का आरोप है कि उसके साथ छेड़खानी कर उसकी चेन छीनने का प्रयास किया गया। युवती ने रामनगर थाने की पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आरोपी युवक की बाइक को रामनगर थाने ले गई।
युवती के अनुसार, वह सुंदरपुर स्थित अपने मायके से पति के साथ मिर्जापुर स्थित अपनी ससुराल जा रही थी। वह स्कूटी से और उसका पति बाइक से था। सामने घाट पुल पर पहुंची तो अंधेरा होने के कारण बाइक सवार एक युवक उसकी स्कूटी के सामने आकर खड़ा हो गया और उसके साथ बदतमीजी करने लगा।
पति और पत्नी ने पीछा कर बाइक सवार को दबोचा
पीछे आ रहा उसका पति भी मौके पर पहुंच गया। पति को देखते ही वह शोर मचाने लगी। यह देख कर युवक बाइक लेकर रामनगर की ओर भाग निकला। पति और पत्नी ने बाइक सवार युवक का पीछा किया। रामनगर किला मार्ग स्थित राधा किशोरी बालिका राजकीय इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार पर युवक को पति-पत्नी ने पकड़ लिया।