मुरादाबाद।
विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने बाल फिल्में देखकर बड़ों का सम्मान करने की सीख ली। उन्होंने कहा कि वह बुजुर्गों और अतिथियों का सम्मान करेंगे। सुबह-रात को नियमित रूप से दांत साफ करेंगे। अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ रखेंगे। यातायात के नियमों के पालन के लिए लोगों को जागरूक करेंगे।
अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से डिटेक्टिव गट्टू, ट्रैफिक नियम, गट्टू की समझदारी, जादुई पेंसिल जैसी फिल्में दिखाई गईं। विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में अच्छा व्यवहार करने और नियमित अखबार पढ़ने की सीख ली। उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में बुशरा, फात्मा, अरीबा, सोफिया, सानिया और महविश को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधान अध्यापक कृष्ण कुमार, योगिता, विमल कुमार मौजूद रहे।
प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर द्वितीय में सवालों के सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रभारी अध्यापक प्रियंका चौधरी, रंजना गौतम, रौली श्रीवास्तव, हिना बतूल जैदी, मुमताज सबा आदि मौजूद रहीं। प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर प्रथम में दीपा, प्रीति देवी, अश्वनी कुमार आदि मौजूद रहे।
ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल में उन्नति माहेश्वरी, लावण्या गुप्ता, असीम गर्ग, नित्या शर्मा को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य सनी विश्नोई, रीनू विश्नोई, आंचल तिवारी, गुलिस्ता, आरती चौधरी, सोनी गर्ग मौजूद रहीं।
सेंट मैरी डे अकादमी में साध्वी विश्नोई, उदय, अब्दुल अहद, मंदीप को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य सुमित मुखर्जी, रविंद्र, आकाश, प्राची मौजूद रहीं।