मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर स्कूटी सवार एक बदमाश शिक्षक की बाइक के हैंडल में लटका बैग लेकर भाग गया। शिक्षक बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रहते समय रास्ते में सेब खरीदने लगे थे। तब उन्होंने बैग बाइक के हैंडल में लटका लिया था। पुलिस ने आस पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है।
कटघर के जाहिद नगर निवासी जाबिर हुसैन नागफनी क्षेत्र में दीवान का बाजार स्थित एक इंटर कालेज में पढ़ाते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर एक बजे इंडियन बैंक की शाखा से सवा दो लाख रुपये निकालने थे। इसके बाद वह अपने घर लौट रहे थे। गलशहीद और कटघर बॉर्डर पर ईदगाह के सामने वह सेब खरीदने के लिए रुक गए थे। उन्होंने बैग बाइक के हैंडल में लटका लिया था। इसी दौरान स्कूटी सवार बदमाश आ गया। उसने शिक्षक की बाइक से बैग निकाल लिया और स्कूटी दौड़ाकर आदर्श कॉलोनी में भाग गया। दिन दहाड़े हुई घटना की जानकारी मिलने पर गलशहीद और कटघर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूछताछ की। इसके बाद आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि केस दर्ज कर बदमाश की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है।