एएमयू
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
रविवार को एएमयू के विधि प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा परिणाम में एडीए फेज-1 स्थित पाठशाला क्लासेज के 41 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।
निदेशक अमर व पवन वार्ष्णेय ने बताया कि पाठशाला के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणाम के टॉप-10 में जगह बनाई है। दिव्यांश को रैंक-एक (सीए), संस्कृति बंसल रैंक-दो, अमान हुसैन रैंक-तीन, अविरल गोयल ने रैंक-4, प्रियंका रैंक- सात (पीएच), शान-ए-आलम ने रैंक- आठ, मयंक शर्मा ने रैंक-नौ, प्रसिका अरोरा ने रैंक-10 प्राप्त की है।
इनके अलावा श्रेया, रहमत प्रखर, आकिब, अपूर्वा, देवेश माघव, शिल्पी, मोहम्मद अमान, इन्शिरा, वर्दन, सुआना, अदीब, अभिसार, यश, शिवम सिंह, धारखी, अफजल, उम्मुल, निखत, सनोफरा, ज्योति, अमजद, आकृति, फिरोज, बिलाल, एहतिशाम, शाजेब, अदान, नव्या आदि का चयन हुआ है।