नीहार मीरा नेशनल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के बच्चे चित्र बनाते हुए
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ अमर उजाला के मां तुझे प्रणाम के तहत “आजादी की तस्वीर” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता हुई, जिसमें जिले के 10 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
बृहस्पतिवार को कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, केएमवी इंटर कॉलेज अतरौली, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल, नीहार मीरा नेशनल स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, मदर्स टच स्कूल और थ्री डॉट्स सेवा मार्ग पब्लिक स्कूल में एक साथ चित्रकला प्रतियोगिता हुई।
“आजादी की तस्वीर” विषय पर छात्र-छात्राओं ने अपनी कल्पनाओं के रंग को ड्राइंग शीट पर उतार दिया। जल्द ही चित्रकला का मूल्यांकन होगा। उसके बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बड़े ही उत्साह के साथ हिस्सा लिया। विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रधानाचार्यों ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों की सोच में सृजनात्मकता आती है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अमर उजाला ने लगातार कई कार्यक्रम किए हैं, जिनमें विद्यार्थियों की भूमिका सराहनीय रही है।