– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
प्रदेश सरकार ने नगर निगम बरेली में तैनात अधिशासी अभियंता दिलीप शुक्ला को निलंबित कर दिया है । उनके खिलाफ यह कार्रवाई वाराणसी नगर निगम में तैनाती के दौरान अनियमितता और लापरवाही के आधार पर की गई है। बृहस्पतिवार को प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की ओर से उनके निलंबन का आदेश जारी किया गया है।
प्रमुख सचिव ने शुक्ला के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं। उन पर लगे आरोपों की जांच वाराणसी के अपर आयुक्त प्रशासन को सौंपी गई है। उन्हें निलंबन अवधि में निदेशक स्थानीय निकाय के कार्यालय से संबंध किया गया है। आदेश के मुताबिक वाराणसी नगर निगम में तैनाती के दौरान शुक्ला द्वारा निर्माण कराने वाले कुछ ठेकेदारों का भुगतान जानबूझकर रोक दिया गया था। इसके लिए ठेकेदार कोर्ट चले गए थे। इस मामले की पैरवी की जिम्मेदारी भी शुक्ला पर थी, लेकिन उन्होंने प्रभावी पैरवी नहीं की।
ऐसे में कोर्ट ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ आदेश पारित कर दिया। इसके लिए शुक्ला को जिम्मेदार मानते हुए नगर आयुक्त वाराणसी ने शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई के लिए अप्रैल में ही शासन को पत्र लिखा था । इसी बीच शुक्ला का तबादला वाराणसी से बरेली नगर निगम कर दिया गया । इसी आधार पर शासन ने उन्हें निलंबित किया है।