यूपीपीएससी : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विस्तार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज (पुरुष/महिला) परीक्षा-2020 के आधार पर महिला शाखा में कई चयनित अभ्यर्थियों का चयन निरस्त कर दिया है। इसके साथ ही अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी की है, जिसमें रिक्त हुए पदों के मुकाबले 17 नए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
आयोग ने प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज (पुरुष/महिला) परीक्षा-2020 के तहत 14 विषयों में प्रवक्ता के 1473 पदों पर भर्ती निकाली थी। इनमें प्रवक्ता पुरुष के 991 और प्रवक्ता महिला के 482 पद शामिल थे। यह भर्ती पूरी हो चुकी है और चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी मिल चुकी है, लेकिन महिला शाखा के तहत आयोग ने कई अभ्यर्थियों का चयन/अभ्यर्थन निरस्त कर दिया है।
रिक्त हुए पदों के मुकाबले अवशेष श्रेष्ठता सूची से आरक्षण की शासकीय नीति का अनुपालन करते हुए श्रेष्ठताक्रम के अनुसार नौ विषयों में 17 अभ्यर्थियों के नाम औपबंधिक रूप से संस्तुत किए गए हैं। इनमें जाह्नवी (गणित), पूजा भाटी (इतिहास), शुभी, नम्रता सोनकर, अनिता चंद्रा (तीनों रसायन विज्ञान), शिवानी बाजपेयी (वाणिज्य), शशिकला सिंह पटेल, सुषमा मौर्या (दोनों हिंदी) शामिल हैं।
इनके अलावा सुधा सिंह, शिखा पांडेय, शिवांगी (तीनों संस्कृत), रेनू कुमारी (भूगोल), वंदना यादव, नीरज यादव, गीता श्रीवास्तव (तीनों जीव विज्ञान), सोनिया रजक, शिल्पी चौधरी (दोनों अंग्रेजी) के नाम भी प्रवक्ता जीआईसी पद के लिए संस्तुत किए गए हैं। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन पूरी तरह से औपबंधिक है। मूल प्रमाणपत्र आदि सत्यापन के दौरान सही पाए जाने के बाद संस्तुति पत्र प्रेषित किए जाएंगे। सत्यापन की सूचना बाद में दी जाएगी।