मृतक बृजनंदन का फाइल फोटो, आरोपी पत्नी आशा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। बृहस्पतिवार देर रात उसका शव फंदे से लटका मिला। युवक के कमरे से डायरी में सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी पत्नी को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर रही है।
भोजीपुरा थाना क्षेत्र के टांडा इयानतपुर गांव निवासी बृजनंदन ने चार साल पहले आशा देवी से प्रेम विवाह किया था। उनके कोई संतान नहीं है। नवाबगंज कस्बे में उसका दूसरा मकान है। वह पत्नी आशा के साथ यहीं रहता था। देर रात बृजनंदन ने मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें- प्रेमी युगल ने पार की हदें: रात में मॉल के बाहर करने लगे ऐसी हरकत, शर्म से झुक गईं लोगों की नजरें
शुक्रवार सुबह जब उसकी पत्नी आशी छत पर गई तो कमरे में पति का शव देखकर चीख पड़ी। सूचना पर मृतक के परिजन पुलिस के साथ पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर छानबीन कर कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।