विवाहिता का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव राठ में संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत हो गई। मायका पक्ष ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विवाहिता के पति के दूसरी युवती से संबंध हैं, जिसका विवाहिता विरोध कर रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पति समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है।
गांव लखनपुर निवासी मृतका के भाई ने बताया कि उन्होंने चार साल पूर्व अपनी बहन शारदा (24 वर्ष) की शादी शीशगढ़ थाना क्षेत्र के ही गांव राठ निवासी सुरेंद्र से की थी। आरोप है कि सुरेंद्र का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा है। बीते दिनों वह अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया था। जिसकी शिकायत भी लड़की पक्ष ने पुलिस से शिकायत की थी। इस घटना के बाद उसकी प्रेमिका अपने परिवार वालों के पास पहुंच गई।
ये भी पढ़ें- ‘पत्नी किसी और से करती है बात’: सुसाइड नोट लिख पति ने दी जान, चार साल पहले किया था प्रेम विवाह