अगवानपुर। नगर पंचायत में शुक्रवार को बुखार से 15 वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक को तीन दिन पहले बुखार आया था और उसका कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था। मोहल्ला जुमे का बाजार निवासी शहजाद सब्जी का फड़ लगाते हैं।
उनके परिवार में पत्नी कमरजहां और चार बच्चे हैं। परिजनों के मुताबिक मंगलवार को दूसरे नंबर के बेटे शादाब को बुखार आया था। मां पड़ोस में एक झोलाछाप डॉक्टर से दवाई दिलवाकर ले आई। दो दिन दवाई खाने के बाद भी बालक की सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ। गुरुवार की शाम बालक को अचानक काली पलटी हुई।
इससे मां घबरा गई, उसने तभी शहजाद को बताया। दंपती ने बीमार शादाब को कांठ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। केवल 28 हजार प्लेटलेट्स जांच रिपोर्ट में देखकर सभी हैरान रह गए। तमाम इलाज करने के बाद भी फर्क नहीं हुआ। शुक्रवार को बालक की मौत हो गई।