वाराणसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी में पिछले कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शनिवार की सुबह से ही उमस का एहसास हो रहा है लेकिन आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है। शनिवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
झमाझम बारिश के आसार लिए शुक्रवार को सुबह बादल छाए रहें। नम हवाओं ने उनका रुख बदल दिया। दोपहर में तीखी धूप होने से लोग गर्मी से परेशान हो गए। शाम करीब चार बजे बारिश होने पर लोगों ने राहत महसूस की।
यह भी पढ़ें- Varanasi: काशी के पर्यटकों के लिए खुशखबरी, गैर हिंदी भाषी लोगों को अब उनकी भाषा में ही मिलेगी जानकारी
पांडेयपुर, सुंदरपुर, नगवां, लंका आदि शहरी इलाकों में तेज बारिश हुई। वहीं मंडुवाडीह, चांदपुर, लहरतारा क्षेत्र में बारिश थोड़ी हल्की रही। दस मिनट में ही बारिश थम गई और मौसम साफ हो गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।