सुखजीत की दुल्हन बनीं दक्षिण कोरिया की किम बोह नी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दक्षिण कोरिया की किम बोह नी शुक्रवार को पुवायां के सुखजीत सिंह की दुल्हन बन गईं। पुवायां के गुरुद्वारे में दोनों ने फेरे लिए। इस दौरान सुखजीत के परिजन, रिश्तेदार और तमाम लोग मौजूद रहे।
पुवायां के गांव उदना निवासी बल्देव सिंह किसान हैं। उनका 28 वर्षीय बेटा सुखजीत सिंह छह वर्ष पहले काम की तलाश में दक्षिण कोरिया गया था। सुखजीत बुसान के एक कॉफी शॉप में काम करते थे। दक्षिण कोरिया के देगू की 30 वर्षीय किम बोह नी भी वहां बिलिंग सेक्शन में काम करती थीं।
चार वर्ष पूर्व दोनों में बातचीत होने लगी और इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। चार वर्ष से सुखजीत और किम बोह नी अपने परिजनों की सहमति से लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। चार माह पूर्व सुखजीत घर लौट आए थे। दो माह पूर्व किम भी अपने दिल्ली के एक दोस्त के साथ तीन माह के टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली और वहां से पुवायां आ गईं।
शुक्रवार को पुवायां के गुरुद्वारा नानक बाग में दोनों की सिख रीति-रिवाज से शादी हुई। यहां बता दें कि सुखजीत की मां हरजिंदर कौर गृहणी हैं। उनका एक छोटा भाई जगजीत सिंह है, जो घर पर खेती के काम में ही हाथ बंटाता हैं।