रील लाइक करते-करते हुआ प्यार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सोशल मीडिया पर रील को लाइक करते-करते प्यार होने और घर छोड़कर चले आने का एक मामला आशा ज्योति केंद्र पर पहुंचा। भोपाल की 23 वर्षीय विवाहिता फतेहाबाद के एक युवक के प्यार में एक बच्चा और रकम लेकर आगरा आ पहुंची। युवक ने दो दिन तक उसे होटल में रखा, पैसा लेने के बाद भाग गया।