{“_id”:”648f64ba334e2de873012eb5″,”slug”:”the-miscreants-looted-mobile-and-cash-from-the-doctor-moradabad-news-c-15-mbd1006-178787-2023-06-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: हाईवे पर बदमाशों ने डॉक्टर से मोबाइल और 80 हजार रुपये लूटे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुंदरकी (मुरादाबाद)। मैनाठेर थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर पुराना टोल प्लाजा के पास कार सवार बदमाशों ने डॉक्टर की कार ओवरटेक कर रुकवा ली। बदमाशों ने तमंचों के बल डॉक्टर से मोबाइल और 80 हजार रुपये लूट लिए। घटना के समय डॉक्टर पाकबड़ा से गोविंद नगर जा रहे थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बदमाशों कील तलाश में जुट गई है।
मूलरूप से कुंदरकी के ईंधनपुर नगला निवासी डॉ. लक्ष्मण सिंह कटघर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर में रहते हैं। वह पाकबड़ा में आयुष्मान नाम से अस्पताल चलाते हैं। डॉक्टर ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे वह पाकबड़ा से वैगनआर कार से गोविंद नगर घर लौट रहे थे। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पुराने टोल के पास पहुंचे, तभी पीछे से इनोवा कार आ गई। इनोवा के चालक ने ओवरटेक करके डॉक्टर की कार के सामने अपनी लगा दी। इसी दौरान इनोवा सवार पांच बदमाश लोग नीचे उतरे और डॉक्टर को घेर लिया।
दो बदमाशों ने कनपटी पर तमंचा तान दिया, जबकि तीन बदमाश ने कार की तलाश शुरू कर दी। डॉक्टर ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद डॉक्टर से 80 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। लूटपाट करने के बाद बदमाश गोली मारने की धमकी देकर डॉक्टर की कार की चाभी लेकर मूंढापांडे की ओर भाग निकले। बदमाशों के दूर निकल जाने के बाद डॉक्टरों ने राहगीरों की मदद से अपने परिवार और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ डॉ. गणेश गुप्ता भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पीड़ित से पूछताछ की। थाना प्रभारी मनोज कुमार बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें