मुरादाबाद। प्रदेश की पहली टी-20 लीग में पीतलनगरी के सितारे अपनी चमक बिखेरेंगे। जिले के छह खिलाड़ियों का चयन यूपी टीम-20 लीग के लिए हुआ है। ये खिलाड़ी मेरठ मावरिक्स, गोरखपुर लायंस और काशी रुद्रांश के लिए खेलेंगे। इसमें आईपीएल में लखनऊ जायंट्स के लिए खेल रहे मोहसिन खान, अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके शिवा सिंह शामिल हैं।
रविवार को लखनऊ में आयोजित समारोह में यूपी टी-20 लीग की ट्रॉफी और टीमों की जर्सी का अनावरण किया गया। साथ ही छह टीमों के लिए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। इन छह में से तीन टीमों में मुरादाबाद के खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। जो अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से लीग में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस टी-20 लीग में आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से जलवा बिखरेने वाले यूपी के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। इसमें रिकूं सिंह, भुवनेश्वर, नितीश राणा जैसे नाम भी शामिल हैं।
यूपीसीए के निदेशक विजय गुप्ता और कोच बदरुद्दीन ने बताया कि छह खिलाड़ियों का चयन यूपी टी-20 के लिए हुआ है। इन खिलाड़ियों को ढेरों की उम्मीदें हैं। ये खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए लीग मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
कौन किस टीम में शामिल
खिलाड़ी का नाम
टीम
उवैश अहमद
मेरठ मावरिक्स
पार्थ जैन
मेरठ मावरिक्स
मोहसिन खान
गोरखपुर लायंस
शिवम शर्मा
गोरखपुर लायंस
शिवा सिंह
काशी रुद्रांश
सिद्धार्थ चौधरी
काशी रुद्रांश