प्रेमी के साथ चली गई दुल्हन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके की रहने वाली एक युवती शादी के 10 दिन बाद दूसरे समुदाय के अपने प्रेमी के साथ चली गई। वह ससुराल से मायके आई हुई थी। युवती के परिजनों ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली इलाके के मुरादाबाद हाईवे पर स्थित गांव निवासी एक युवती का निकाह करीब 10 दिन पूर्व उत्तराखंड के थाना कुंडा के गांव इस्लामनगर निवासी के साथ हुआ था। बताया जाता है कि युवती का अपने पड़ोसी गांव के दूसरे समुदाय के युवक के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
शादी के बाद भी युवती का अपने प्रेमी से मिलना जुलना जारी रहा। युवती अपनी ससुराल से अपने मायके आई हुई थी। जिसका पता उसके प्रेमी को चला। दोनों की आपस में मोबाइल पर बातचीत हुई। बातचीत के बाद शनिवार को युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई।
परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। जिस पर परिजन रविवार को कोतवाली पहुंचे। युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर युवक पर अपनी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया।