विस्तार
फर्जी पीएमओ अधिकारी बनकर यूपी भर में वसूली कर रहे ठग अभिषेक सिंह को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ में हयात होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। वह खुद को पीएमओ अधिकारी बताकर अवैध वसूली करता था।
वसूलीबाजी से त्रस्त कारोबारी निखिल ने उसके खिलाफ बिठूर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। वह स्वरूप नगर निवासी एक कारोबारी से 30 लाख रुपये की वसूली कर चुका है।
ये भी पढ़ें – सूक्ष्म उद्यमियों को पांच लाख रुपये का सुरक्षा कवच देने वाला पहला राज्य बना यूपी, योजना का शुभारंभ
ये भी पढ़ें – हारी सीटें जीतने को BJP लाभार्थियों को बनाएगी हथियार, पांच-सात बूथों का क्लस्टर बनाकर एक प्रभारी नियुक्त
आरोपी वाराणसी के लंका इलाके का रहने वाला है। एसटीएफ प्रदेश भर में फैले उसके फर्जीवाड़े का खुलासा कर सकती है।
आरोपी सिंहपुर स्थित फ्लैट में रहने के दौरान होमगार्ड को गनर बताकर रौब गांठता था।