Cyclone Biparjoy: किसानों को हुई हानि की भरपाई करेगी गुजरात सरकार; ऊर्जा क्षेत्र को 783 करोड़ रुपये का नुकसान

Cyclone Biparjoy: किसानों को हुई हानि की भरपाई करेगी गुजरात सरकार; ऊर्जा क्षेत्र को 783 करोड़ रुपये का नुकसान



चक्रवात बिपरजॉय से किसानों को हुई हानि की भरपाई करेगी गुजरात सरकार।
– फोटो : PTI

विस्तार

गुजरात सरकार ने सोमवार को कहा कि वह चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के कारण किसानों की फसलों, बागवानी की क्षति और मवेशियों की मौत के लिए मुआवजा देगी। वहीं, एक शुरुआती सर्वेक्षण से पता चला है कि राज्य में ऊर्जा संरचना (Power Infrastructure) को करीब 783 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के बाद गुजरात में जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। वहीं, सरकार ने मई 2021 के बाद पिछले सप्ताह आए दूसरे तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने की शुरुआत कर दी है। कैबिनेट की बैठक के बाद गांधीनगर में गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने कहा कि विभिन्न टीमों को प्रभावित जिलों में नुकसान का आकलन करने के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद राज्य सरकार किसानों और पशुपालकों को नुकसान की क्षतिपूर्ति करेगी।

पटेल ने बताया कि शुरुआती सर्वेक्षण से पता चला है कि गुजरात की बिजली अवसंरचना (Electricity Infrastructure) को चक्रवात ‘बिपरजॉय’ से करीब 783 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि 15 जून को चक्रवात के तट से टकराने के बाद से 6,486 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि 5,753 गांवों में बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई है और बाकी गांवों में बिजली बहाल करने के लिए काम जारी है।







Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *