UPPSC
– फोटो : Social media
विस्तार
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) मुख्य परीक्षा-2023 चार दिनों में पूरी होगी। परीक्षा 26 सितंबर को शुरू होगी और 29 सितंबर को समाप्त हो जाएगी। मुख्य परीक्षा में कुल आठ प्रश्नपत्र होंगे, जिनमें सामान्य हिंदी, निबंध और सामान्य अध्ययन के छह प्रश्नपत्र शामिल हैं। पीसीएस मेंस में पहली बार सामान्य अध्ययन के यूपी विशेष दो नए प्रश्नपत्र शामिल किए गए हैं।
पीसीएस-2023 के लिए पांच लाख 65 हजार 459 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। 14 मई 2023 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में तीन लाख 45 हजार 22 अभ्यर्थी शामिल हुए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 16 जून 2023 को प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया, जिसमें 4047 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया था। पीसीएस-2023 के तहत कुल 254 पदों पर भर्ती होनी है।