Congress: क्या एक साथ आएगी राजस्थान, एमपी-छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की पहली सूची, BJP को ऐसे दिया जाएगा जवाब

Congress: क्या एक साथ आएगी राजस्थान, एमपी-छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की पहली सूची, BJP को ऐसे दिया जाएगा जवाब



कांग्रेस
– फोटो : amarujala.com

विस्तार


पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी है। भाजपा ने जहां मध्यप्रदेश में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं अब कांग्रेस भी मध्यप्रदेश के साथ साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान के उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी कर सकती है। कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए टिकट चाहने वालों के चार हजार से अधिक आवेदनों की जांच शुरू कर दी है। पार्टी के राज्य चुनाव पैनल के एक सदस्य ने बताया कि,90 से 110 उम्मीदवारों की पहली सूची 10 सितंबर तक घोषित होने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस पार्टी सितंबर के पहले सप्ताह तक अपनी पहली सूची जारी कर सकती हैं। पार्टी ने राज्य में इस बार 75 प्लस का टारगेट तय किया है। वहीं,राजस्थान की पहली सूची 10 से 20 सितंबर तक आने की उम्मीद है। पार्टी पहली सूची में 60 से 75 ही उम्मीदवार घोषित करेगी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अमर उजाला से बातचीत में कहा कि,तीनों राज्यों में कांग्रेस टिकट वितरण में सर्वे के रिजल्ट को महत्वपूर्ण मान रही है। सर्वे रिपोर्ट जिस भी नेता का खराब आएगा उसको टिकट मिलना मुश्किल है। कांग्रेस के टिकटार्थियों के लिए हुए दो सर्वे की रिपोर्ट फाइनल हो गई है। तीसरे सर्वे की रिपोर्ट का इंतजार है, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसे फाइनल कर लिया जाएगा। अगस्त के अंत तक फाइनल सर्वे रिपोर्ट दिल्ली हाईकमान को भेजी जाएगी। इसके बाद तीनों राज्यों के उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे। पार्टी तीनों राज्यों के उम्मीदवारों की पहली सूची एक ही दिन जारी कर सकती है।

मध्यप्रदेश: हारी हुई सीटों पर पहले घोषित कर सकती है उम्मीदवार

मप्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने 2018 के राज्य चुनावों में हारी हुई 39 सीटों के लिए 17 अगस्त को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जबकि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की अभी घोषणा नहीं हुई है। एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बताया कि कई सीट के लिए हमें 25 से अधिक आवेदन मिले हैं, जबकि कुछ सीट पर यह संख्या पांच है। वर्तमान में चार हजार से अधिक आवेदन हो सकते हैं। दो सितंबर को पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने की उम्मीद है जिसमें हर सीट पर दो से तीन संभावित नाम लेकर आएंगे। इस बैठक के बाद संभावित उम्मीदवारों के नाम पार्टी हाईकमान को भेजे जाएंगे जो अंतिम फैसला लेगा। हम 10 सितंबर तक 90-10 उम्मीदवारों की पहली सूची लेकर आएंगे। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की पहली सूची में उन 66 सीटों के उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन पर कांग्रेस लगातार पांच बार हार चुकी है।








Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *