मुरादाबाद।
जमीन खरीदने के बहाने लेखपाल ने मैनाठेर के एक किसान से 60 लाख रुपये हड़प लिया। दबाव बनाने पर उसने 10 लाख तो दे दिए, लेकिन 50 लाख मांगने पर केस में फंसाने की धमकी देने लगा। शिकायत मिलने पर मंडलायुक्त ने मामले में डीएम को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
नूरपुर मोहम्मदपुर बस्तौर निवासी किसान जाकिर अली ने मंडलायुक्त को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि मकनपुर निवासी लेखपाल तेहर सिंह उसके क्षेत्र में तैनात थे, तो उनसे उनकी पहचान हो गई। लेखपाल ने उनसे कहा कि 11 बीघा जमीन एक मिल मालिक से बैनामा कराना है। इसमें 30 लाख कम पड़ रहे हैं। उसने लालच दिया कि यदि 55 लाख बीघे के हिसाब से जमीन लेना है, तो तत्काल 30 लाख दे दो। इस पर किसान ने अपनी जमीन बेचकर 20 जनवरी 2023 को लेखपाल को 30 लाख दे दिए। कुछ समय बाद जरूरत थी तो लेखपाल ने फिर 30 लाख रुपये लिए व 25 मार्च को बैनामा एग्रीमेंट कराने के लिए कहा। जमीन का बैनामा कराने के लिए बिलारी तहसील पहुंचकर उसने कई बार लेखपाल को कॉल किया। फोन नहीं उठा तो वह लेखपाल के पास गया।
लेखपाल ने कहा कि बैनामा कराने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद उसने पैसा वापस करने के लिए लेखपाल पर दबाव बनाया। 18 अप्रैल को लेखपाल ने 10 लाख तो दे दिए। बाकी पैसे मांगने के लिए वह 25 जून को लेखपाल के घर गयातो वह एसएसी एसटी के केस में फंसाने की धमकी देने लगा। अपर आयुक्त ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई करने के लिए डीएम को निर्देश दिए गए हैं। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने कार्रवाई करने के लिए एडीएम प्रशासन को भेज दिया है। एडीएम प्रशासन गुलाब चंद ने बताया कि एसडीएम कांठ को लेखपाल के मामले में जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।