अकेली रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
अकेली
कलाकार
नुसरत भरूचा
,
निशांत दहिया
,
साही हलेवी
,
राजेश जैस
और
आमिर बाउट्रॉस आदि
लेखक
गुंजन सक्सेना
,
आयुष तिवारी
,
असीम अहमद अब्बासी
और
प्रणय मेश्राम
निर्देशक
प्रणय मेश्राम
निर्माता
अपर्णा पडगांवकर
,
शशांत शाह
और
विकी सिडाना आदि
रिलीज:
25 अगस्त 2023
‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रहीं अभिनेत्री नुसरत भरूचा हिंदी सिनेमा में जो करने की कोशिश कर रही हैं, उसके लिए वह न सिर्फ तारीफ की हकदार हैं बल्कि वह एक मिसाल भी हैं, उन तमाम युवतियों के लिए जो बिना किसी गॉडफादर या बिनी किसी फिल्मी पृष्ठभूमि के बड़े परदे पर अपनी छाप छोड़ने के लिए अकेली कड़ी मेहनत कर रही हैं। नुसरत की नई फिल्म ‘अकेली’ की कहानी का गुणसूत्र विकट परिस्थितियों में एक युवती के अकेले ही संघर्ष करने की कहानी है। कुछ कुछ नुसरत के अपने व्यावसायिक संघर्ष जैसी। ‘क्वीन’ और ‘कमांडो 3’ जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक रहे प्रणय मेश्राम के लिए भी ये उनके करियर की पहली बतौर निर्देशक लंबी छलांग है। किसी बड़े स्टूडियो का साथ नहीं है और फिल्म फिर भी रिलीज होने जा रही है। हिंदी सिनेमा के मौजूदा परिवेश में यही एक बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है।