07:06 PM, 23-Aug-2023
IND vs IRE T20 Live: डबलिन में झमाझम बारिश
भारत और आयरलैंड के बीच तीसरे टी20 में अब तक टॉस नहीं हो सका है। डबलिन में झमाझम बारिश हो रही है। दोनों टीमें अभी ड्रेसिंग रूम में ही है। कुछ देर पहले मौसम साफ था, लेकिन अचानक आई बारिश के कारण टॉस में देरी हो रही है।
06:52 PM, 23-Aug-2023
IND vs IRE T20 Live: बेंच पर बैठे क्रिकेटरों को दिया जा सकता है मौका
इस टीम में 12 ऐसे खिलाड़ी हैं जो एशियाई खेलों की टीम में भी शामिल हैं। कोच सितांशु कोटक और टीम मैनेजमेंट के दिमाग में यह भी बात होगी कि इन खेलों के लिए बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जाए। टीम में शामिल आवेश खान, जितेश शर्मा और शाहबाज अहमद ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। आवेश तो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पांच टी20 मैचों की टीम में भी थे, लेकिन वहां भी उन्हें एक भी मैच नहीं खेलने को मिला। ऐसे में तीनों को बिना परखे एशियाई खेलों में ले जाने का जोखिम भी रहेगा। तीसरे मैच में आवेश की तेजी और मुकेश कुमार के प्रयोगों मालाहाइड में परखा जा सकता है। अर्शदीप सिंह पहले दो मैचों में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। अंतिम ओवरों में उनका यार्कर पर भी नियंत्रण नहीं रहा है।
06:42 PM, 23-Aug-2023
IND vs IRE T20 Live: भारत-आयरलैंड के बीच तीसरे टी20 में बारिश ने डाला खलल, टॉस में अभी करना होगा और इंतजार
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला डबलिन में खेला जाएगा। भारत की नजर सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर है। उसने पहले और दूसरे टी20 में मेजबान टीम को हराया था। भारत ने इससे पहले 2018 और 2022 में भी आयरलैंड का सीरीज में सफाया किया था।